कुमार अजय
कतरास । बाघमारा अनुमंडल के खरखरी ओपी अंतर्गत मधुबन कोलियरी ऑफिस के समीप झाड़ियों में चल रहे अवैध कोयला कारोबारी सत्ता पक्ष के एक नेता के अवैध डिपो में एसडीएम पीके तिवारी ने छापामारी कर दो ट्रक सहित भारी मात्रा में कोयला जप्त किया है। एसडीएम ने अग्रिम कारवाई के लिए खरखरी पुलिस को निर्देश दिए है। कोयला तस्कर डीएन के इशारे में दिन के उजाले में हो रही थी दो ट्रकों में अवैध कोयले की लोडिंग। तस्कर डीएन का बांसजोडा़ में भी संचालित है अवैध डिपो। एसडीएम की कार्रवाई के बाद अवैध कोयला कारोबरियो में मचा हड़कंप।
