चंडीगढ़ । शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को निधन हो गया । वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे । मोहाली में उनका इलाज चल रहा था । प्रकाश सिंह बाद ने मंगलवार को अंतिम सांस ली । इसकी जानकारी उनके बेटे और पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के पीए ने दी ।

बता दें कि 95 वर्षीय बादल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद एक सप्ताह पहले मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था । प्रकाश सिंह बादल का जन्म 8 दिसंबर 1927 को श्री मुख्तार साहिब में हुआ था । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक प्रकट किया । राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल के निधन की खबर से दुखी हूं । उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं ।

पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के निधन पर पीएम मोदी जी ने शोक जताया है । उन्होंने प्रकाश सिंह बादल के निधन की सूचना मिलने के बाद एक ट्वीट किया । इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि श्री प्रकाश सिंह बादल जी के निधन से अत्यंत दुःख हुआ । वह भारतीय राजनीति की एक महान हस्ती थे और एक उल्लेखनीय राजनेता थे जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया । उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक परिश्रम किया और कठिन समय में राज्य को सहारा दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *