नंदू पाल बने बरोरा थानेदार, नीरज झा को मिला पंचेत की कमान
कई थाना व ओपी प्रभारी को लाइन क्लोज किया गया, एसएसपी ने किया ऑर्डर जारी
अंगारपथरा ओपी प्रभारी कृष्णा कुमार बने पूर्वी टुंडी प्रभारी
धनबाद । कोयला राजधानी धनबाद में सोमवार की रात बाघमारा, बरोरा, गलफरबाड़ी, पंचेत, महुदा समेत 12 थाना व ओपी प्रभारियों का ट्रांसफर किया गया है। कई थाना व ओपी प्रभारी को लाइन क्लोज किया गया है। ट्रांसफर किये गये अफसरों में सभी हैं। एसएसपी संजीव कुमार ने सोमवार की रात 10 बजे ही पुलिस सब इंस्पेक्टर लेवल के अफसरों का ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया है। बाघमारा व बरोरा थाना, पंचेत, अंगारपथरा, खरखरी तथा गोंदुडीह ओपी प्रभारी को लाइन क्लोज किया गया है। खाली पड़े भूली ओपी प्रभारी नंदू पाल को बरोरा थाना प्रभारी, बरोरा थाना के जेएसआइ नीतेश अश्विनी को बाघमारा थाना प्रभारी, हरिहरपुर थाना प्रभारी योगेश कुमार महुदा थाना प्रभारी व पुलिस लाइन से बिनोद कुमार को हरिहरपुर थाना प्रभारी बनाया गया है.मनियाडीह थानेदार अशफाक आलम को गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी व बैंक मोड़ थाना से जेएसआइ नीरज झा को पंचेत ओपी प्रभारी बनाया गया है. मुनीडीह ओपी रौशन बारा को भूली ओपी प्रभारी, धनबाद थाना से जेसआइ सालो हेब्रम को मुनीडीह ओपी प्रभारी बनाया गया है.भूली ओपी के जेएसआइ कंदुन कुमार को गोंदुडीह ओपी प्रभारी, बाघमारा के जेएसआइ सोनू गु्प्ता को खरखरी ओपी प्रभारी बनाया गया है.बाघमारा थाना प्रभारी सूबेदार यादव, बरोरा थाना प्रभारी नीरज कुमार, गोंदुडीह ओपी प्रभारी कंचन कुमारी, पंचेत ओपी प्रभारी, व खरखरी ओपी प्रभारी को पुलिस लाइन में ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है.
