धनबाद । सोमवार की सुबह धनबाद के बरमसिया रेलवे फाटक के समीप आरपीएफ का एक जवान ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। बताया जाता है कि धनबाद-हावड़ा रेलखंड के पूर्वी केबिन बरमसिया ओवरब्रिज के समीप आरपीएफ जवान रंजीत कुमार ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहां से स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल जवान को इलाज के लिए मंडल रेल अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया । लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई ।
मालूम हो कि घायल आरपीएफ जवान रंजीत कुमार की पोस्टिंग गया बिहार में है। जहां से वह ट्रेन के माध्यम से आज सुबह धनबाद पहुंचा। लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि ट्रेन में उसे नींद आ गई और धनबाद स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद वह चलती गाड़ी से आउटर सिग्नल पर उतरने का प्रयास किया। जिससे वह दुर्घटना का शिकार हो गया।
