धनबाद । तोपचांची प्रखंड नेरो पंचायत के डोमनपुर निवासी रासबिहारी महतो को करंट लगने से हुआ मौत
नेरो पंचायत के डोमन पुर निवासी बासुदेव महतो के मंझला लड़का रास बिहारी महतो उम्र 26 वर्ष को करंट लगने से महाराष्ट्र में हुआ मौत रासबिहारी महतो अपने पूरा परिवार को छोड़कर चला गया उसके तीन बच्चे थे एक लड़का जिसका उम्र 5 वर्ष है बड़ी लड़की का उम्र 3 वर्ष एवं छोटी बच्ची 1 वर्ष की हैं उसके परिवार का रो रो कर बुरा हाल है परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा ।

रासबिहारी अपने बाल बच्चे के भरण-पोषण करने के लिए महाराष्ट्र के एक विद्युत कंपनी में कार्यरत थे करंट लगने से रासबिहारी को मृत्यु हो जाती है गांव के लड़कों के सहयोग से एवं कंपनी के सहयोग से एंबुलेंस के द्वारा जिसका गाड़ी संख्या M H04 FD 3829 रविवार शाम को 4:00 बजे तक लास डोमनपुर पहुंचते ही गांव में सन्नाटा छा गया परिवार के रो रो कर बुरा हाल हो गया गांव के लोगों को भी आंख भर आऐ बताया जाता है कि मृतक के परिजनों को₹200000 (दो लाख) नगद एवं ₹500000 (पांच लाख) रुपैया 2 महीने के अंदर दिया जाएगा । समाचार लिखे जाने तक परिजन संतुष्ट नहीं थे समझौता नहीं हो पाया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *