महेश कुमार
झरिया । बस्ताकोला में झारखंड उत्थान मोर्चा के बैनर तले असंगठित मजदूरों ने रविवार को देवप्रभा आउटसोर्सिंग में कोलडंप ट्रक लोडिंग और आउटसोर्सिंग में रोजगार की मांग को लेकर प्रेस वार्ता किया गया, प्रेस वार्ता का नेतृत्व कर रहे मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष रिंकू शर्मा ने कहा कि प्रबंधन का यहां ट्रक लोडिंग शुरू कराने का मंशा सपष्ट नहीं है, यहां शीध्र ट्रक लोडिंग कार्य शुरू करे, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिल सके, प्रबंधन से मांग करते हुए कहा की बस्ताकोला कोलडंप में मैनुअल ट्रक लोडिन चालू किया जाए, ताकि हर हाथ को काम मिल सके, बस्ताकोला कोल डंप में मैनुअल ट्रक लोडिंग चालू नहीं होने से असंगठित मजदूरों को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है, इसके अलावा क्षेत्र में जल का छिड़काव समय-समय पर कराने की मांग की ताकि प्रदूषण से निजात मिल सके।
मांग किया कि सभी युनियन के साथ बैठक कर यहां जल्द ट्रक लोडिंग शुरू किया जाए। उन्होंने उन्होंने कहा कि कोल डंप से होने वाले ट्रांसपोर्टिंग कार्य व आउटसोर्सिंग मे भी रोजगार देने की मांग किया । कहा कि अगर प्रबंधन हम सभी का मांगों पर अमल नहीं किया तो ट्रांसपोर्टिंग और आउटसोर्सिंग का चक्का जाम कर .दिया जाएगा। बैठक मे रिंकू शर्मा, संतोष गौड़,रवि विश्वकर्मा, किरन स़िह,सरिता सिंह,प्रिंस सिंह,राहुल बाउरी, प्रदीप ,धनेश्वर तूरी,आशिष,विक्की सहित अन्य थे।
