महेश कुमार
झरिया । झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा 6/7 पिट टाटा स्टील कोलियरी के बंद मैगजीन घर के टावर पर से पुलिस ने फंदे से लटकते हुए युवक का शव किया बरामद । मृतक की पहचान पथरबंग्ला के रहने वाले 25 बर्षीय छोटू तांती नामक युवक के रूप में हुई है । मृतक युवक के बड़े भाई कार्तिक तुरी ने पुलिस के समक्ष कहा है की मेरे भाई को किसी ने बुरी तरह पिटाई कर हत्या कर शब को टावर से लटका दिया है। उसने कहा है की बंद मैगजीन घर में जंगल हो गया है, वह अकेले टावर पर कैसे चढ़ गया है। पुलिस ने परिवार के सदस्यों के समक्ष शरीर की जांच किया तो इसके गुप्तांगों में कई जगहों पर चोट के निशान पाये गए हैं। घटना स्थल पर टाटा के सुरक्षा अधिकारी भी मैजूद थे।
मृतक के पिता मदन तांती की पहले ही मौत हो गई है। फिलहाल परिवार में माँ झुमरी देवी के अलावा चार भाई कार्तिक,विक्रम, छोटू,बहादुर रहते थे। मृतक छोटू बिहार से मजदूरी कर 13 दिन बाद ही लौट कर आया था।ना जाने परिवार पर किसकी नजर लग गई है।माँ झुमरी देवी का रो- रो कर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी विनोद उरांव ने कहा की प्रथम दृष्टया यह मामला छोटू के आत्म हत्या ही प्रतीत हो रहा हैं। पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकता है की हत्या हैं या फिर आत्महत्या। फिलहाल हम सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं ।
