कतरास: न्यू आकाशकिनारी कोलियरी के सलानपुर पैच के परियोजना विस्तार में अवैध मुंहानो को कटाई कर परियोजना में मिला दिया गया. तकरीबन 10 अवैध मुंहानो की कटाई की गयी है.मुहनो की कटाई किये जाने से कोयला चोरो में हड़कंप है. जीएम जीसी साहा ने बताया कि कटाई कर उसे परियोजना में मिला दिया है.अब परियोजना की लाइफ बढ़ जायेगी.इससे कंपनी को फायदा होगा.मौके पर पीओ पंकज कुमार, मैनेजर अमित कुमार, सीआईएसएफ इंसपेक्टर चितरंजन सिंह थे. बता दे कि यह परियोजना पूर्व में कतरास क्षेत्र के अधीन थी.जिसे वर्ष 2021 में न्यू आकाशकिनारी कोलियरी के एरिया 3 में विलय कर दिया गया था।
