धनबाद । बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के निरंकारी चौक बाइपास के समीप बुधवार की दोपहर मोटरसाइकल सवार अपराधियों ने जमीन पर घेराबंदी का काम करने वाले कांट्रेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि एक अन्य व्यक्ति अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गया । अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार कुर्मीडीह निवासी कांट्रेक्टर राजकुमार साव पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। वहीं इस गोलीबारी में घायल हुए नागेंद्र यादव जो की बीसीसीएल कर्मी बतलाए जा रहें है उन्हें डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया है। घटना की सुचना पर धनबाद डीएसपी अमर कुमार पांडे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एन्ड अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) पहुंच कर मामले की जानकारी ली।

डीएसपी अमर कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि आज दोपहर अज्ञात अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को घटनास्थल पर से चार को खोखा मिला है। दोनों व्यक्तियों की मोटरसाइकिल को भी जब किया गया है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा घायल हुए व्यक्ति पर ही आरोप लगाया जा रहा है उसपर भी पुलिस जांच कर रही है। घटना किस वजह को लेकर हुई है इसका अभी तक पता नही पाया है।

वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि राजकुमार साव काफी मिलनसार व्यक्ती था। हाल ही में उसकी शादी भी हुई थी। वह अपने काम से काम रखता था, लेकिन अचानक से हुई इस घटना ने सभी को अचंभे में डाल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *