कोलकाता के तिलजला इलाके में नाबालिग लड़की की मौत को लेकर कोलकाता के बालीगंज इलाके में बवाल मचा हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फो़ड़ की है और आगजनी भी की है। बालीगंज स्टेशन पर रेल जाम कर दिया गया है। रेल नाकाबंदी के कारण सियालदह साउथ ब्रांच की ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि रविवार की रात तिलजला थाना क्षेत्र में तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन स्थानीय लोगों को तुरंत रिहा किया जाए। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार तीन लोगों में एक महिला भी है।
स्थानीय लोगों की मांग है कि तीनों स्थानीय लोगों को तत्काल रिहा किया जाए। पीड़ित लोगों ने धमकी भी दी है कि जब तक तीनों स्थानीय लोगों को रिहा नहीं किया जाता तब तक जाम जारी रहेगा। साथ ही स्थानीय लोगों ने आरोपी आलोक कुमार को उनके हवाले करने की मांग भी की।
बालीगंज रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा-
इससे पहले सोमवार की सुबह तिलजला के स्थानीय निवासियों ने सड़क जाम कर विरोध जताया। मृतक बच्चे के परिजनों के अलावा कई स्थानीय लोग हैं। प्रदर्शनकारियों ने पिकनिक गार्डन-हावड़ा मार्ग पर एक बस को रोक दिया। वे अपने सीने पर पोस्टर लिए और नारे लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं। कई लोग सड़कों पर बैठकर विरोध में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों का दावा है कि जब तक बच्ची की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि बंगाल सरकार कब तक बच्ची की मौत पर चुप रहेगी। क्या ममता बनर्जी जिम्मेदारी लेंगी।
