अजय कुमार जीतू
कतरास । बीते रात्री तेतुलमारी थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर व तेतुलमारी कोलियरी के कार्यालय के सामने विजय जेनरल स्टोर दुकान से चोर ने एस्बेस्ट शीट तोड़कर नगदी सहित चावल, आटा, सरसो तेल, रिफाइन, घी, हॉर्लिक्स सहित अन्य सामान चोरों ने चोरी कर हाथ साफ किया। शिकायकर्ता विजय साव ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई।कुछ वर्ष पहले भी इस दुकान में चोरी हुई थी।