कृष्णा प्रसाद
मिहिजाम । चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) स्थित डॉ बी.आर अंबेडकर स्पोर्ट्स कंपलेक्स परिसर में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद सम्मेलन 2023 का समारोह पूर्वक समापन किया गया। इस प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को चिरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती नमिता कश्यप की गरिमामय उपस्थिति में सतीश कुमार कश्यप,महाप्रबंधक सह संरक्षक चिरेका खेलकूद संगठन के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर पीसीएमओ एवं चिरेका खेलकूद संगठन के अध्यक्ष डॉ आर.के मुखर्जी, संगठन के अधिकारी, महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं, विभागाध्यक्ष, खिलाड़ीगण और खेल प्रेमी मौजूद थे।
प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न आउट डोर और इन डोर खेल प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों ने अपना अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। कर्मचारियों और समाज में स्वास्थ्य जीवन शैली के विकास के लिए ऐसे खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। चिरेका खेलकूद संगठन द्वारा 16 मार्च से 18 मार्च तक इस खेल समागम का आयोजन किया गया।