कृष्णा प्रसाद
मिहीजाम । नगर परिषद क्षेत्र के मिहीजाम मालपाड़ा हरि मंदिर प्रांगण में गौरंगो मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हुआ। हरि मंदिर 16 आना पूजा कमेटी के सदस्यों ने श्रमदान देकर गौरंगो मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया मौके पर हरि मंदिर कमेटी के बबलू राय, वार्ड पार्षद साधन महतो, पंकज ठाकुर, संतोष सिंह उर्फ चट्टान, कार्तिक मंडल, सिद्धू मंडल सहित 16 आना पूजा कमेटी सदस्य मौजूद थे।