रामावतार स्वर्णकार
इचाक । कांग्रेस स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ. आरसी प्रसाद मेहता ने रामगढ़ उपचुनाव में जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए एनडीए समर्थित आजसू पार्टी की उम्मीदवार सुनिता चौधरी की जीत पर उन्हें बधाई दी है। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को 93600 मतदाताओं ने जो वोट दिए हैं, उनका आभार व्यक्त किया है। कहा कि यह संवैधानिक लड़ाई थी जिसमें संपन्न प्रत्याशी विजय हुई है एवं निर्धन प्रत्याशी की हार हुई है। कांग्रेस के हार से व्यथित हु। क्योंकि रायपुर के कांग्रेस अधिवेशन को छोड़कर रामगढ़ विधानसभा चुनाव के दरमियान मैं व्यक्तिगत रूप से 6 बार रामगढ़ के चुनाव कैमपेन में भाग लिया हूं। बजरंग महतो जी के हार की संभावना कहीं से नजर नहीं आ रहीं थीं। हार के कारणों का समीक्षा यूपीए गठबंधन को करने की सख्त जरूरत है।
