झरिया । विश्वकर्मा परियोजना के ओल्ड ओबी डंप में गुरुवार की शाम झाड़ियों मैं आग लग गई। आग की लपट इतनी भयावह थी कि परियोजना के करीब 3 किलोमीटर दूरी से आग तथा धूवा का गुबार नजर आ रहा था। जिस से आसपास के लोगों में भय का माहौल हो गया। परियोजना के पुराने बंद पड़े ।ओबी डंप में आग लगी थी. आग करीब 1 घंटे तक लगी रही परियोजना में कार्यरत कर्मी आग पर नजर बनाए हुए थे। एक घंटे के बाद आग स्वता समाप्त हो गया । आग बुझने के बाद लोगों ने राहत का सांस लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *