धनबाद । धनबाद रेल मंडल के मुगमा स्टेशन के समीप पोल संख्या 235 (25 ) के समीप बुधवार को युवक-युवती ने ट्रेन के नीचे आ कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी कुमारधुबी ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की पहचान जितेंद्र सिंह उर्फ छोटू के रूप में कई गई है। बताया जा रहा है कि मृत युवक मुगमा काली मंदिर के समीप का रहने वाला है। वहीं युवती की पहचान सेंट्रल पुल अंजली कुमारी के रूप में कई गई है।
चर्चा है कि युवक पहले से शादीशुदा था। लेकिन उसका एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर बीती रात में मुगमा के ही एक गांव में युवक और युवती की शादी करवा दी गई। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोबारा शादी करा दिए जाने को लेकर डिप्रेशन में आए युवक-युवती ने रात में ही बाइक से आकर अपनी जिवन लिला समाप्त कर ली।
