अफवाहों पर ध्यान न दे : थानाप्रभारी

कतरास : जोगता थाना प्रांगण में मंगलवार को होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जोगता थानेदार दीपक कुमार झा ने की संचालन मो शकील अहमद ने किया. जोगता थानेदार दीपक कुमार झा ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है लोग आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण होली मनाएं. अफवाहों पर ध्यान ना दें घटना छोटी हो या बड़ी प्रशासन को जानकारी दें. प्रशासन तत्पर है कारवाई होगी. कानून को अपने हाथ में ना लें थोड़ी दंगों से निपटने के लिए प्रशासन सक्षम है . बैठक में पूर्व पार्षद मो जसीम, समाजसेवी अनुज सिन्हा, मोहन लाल नोनिया, कांग्रेस नेता विकाश सिंह, मो रुस्तम, तेतुलमारी थाना प्रभारी ने कहा की हुडदुगियो पर पैनी नजर रखी जायेगी। मौके पर पूर्व पार्षद छोटू सिंह, बीजेकेएमएस क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र प्रजापति, पंकज सिंह,चंदन महतो सहित उपस्थित थे वही दूसरी ओर ईस्ट बसुरिया ओपी में शांति समिति की बैठक हुई ।बैठक होली उत्साह तथा भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया l बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि रंगों का त्योहार होली उत्साह और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।उन्होंने कहा कि होली में अगर कोई हुड़दंग मचाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा रंजीत सिंह , संजीत सिंह , संजय निषाद , मो मुख्तार , लक्ष्मण कुमार , जितेंद्र नाथ महतो , असीम दत्ता , राजेंद्र कुमार रजक , अमरेश कुमार , डबलू कुमार ,आदि मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *