तीसरा । सावधानी हटी दुर्घटना घटी, उक्त बातें तिसरा थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने ट्रैफिक नियम जागरुकता के तहत शनिवार को आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय गोलकडीह के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को विशेष दिसा निर्देश देते हुए कहा। श्री कुमार ने क्लास VIII, IX, X के विद्यार्थियों को वाहन चलाते समय सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक नियम के विस्तृ से जानकारी दी , श्री कुमार ने बताया कि जब भी रोड पर चलें तो ट्रैफिक नियम को फॉलो करते हुए, गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहन कर चलाये, गाड़ी हमेशा मध्य गति से चलायें, वाहन पार्किंग का रखे विशेष ध्यान, निर्धारित लेन में ही चलाएँ वाहन, ओवरटेक से बनाएँ दूरी, नो एंट्री का रखे ख़ास ख्याल, फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट जरुर लगाये, बे वजह के हॉर्न ना बजाए,जरुरी होने पर ही बजाएँ हॉर्न, वाहन चलाते समय

ट्रैफिक सिग्नल का हमेशा रखे ध्यान । वहीं प्राचार्य उमेश कुमार रवानी ने कहा कि प्रशासन की ओर से अच्छा पहल है, इससे हम सभी को एक अच्छी शिख मिलती है ट्रैफिक नियम की जानकारी प्राप्त करके हम सभी को बहुत अच्छा लगा। इससे आम जनता को बहुत लाभ होगा। मौके पर शिक्षक स्कूल के प्रिंसिपल उमेश कुमार रवानी वाइस प्रिंसिपल कृष्णा सिंह, और अन्य शिक्षकगन के अलावे केशव तिवारी, अरविन्द पाण्डेय, गणेश चटर्जी, सपन चटर्जी, गिरि धारि रवानी, आर.के महतो, अमित कु.सिंह, मो.नसीम खान, मो.तनवीर आलम , मदन मोहन् मुख़र्जी, मनोज कु.सिंह, सुदर्शन सिंह, पंकज रवानी, कैलाश बिहारी सिंह, रामनाथ्र्मा, उर्मिला विश्वकर्मा, इंदु सिंह, सुलेखा कुमारी, अंजनी राय, बन्दना कुमारी,सुनील रवानी, अमित कुमार एवं अन्य स्कूल के कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *