धनबाद । जिले के गोविंदपुर-टुंडी मार्ग पर शनिवार की सुबह अनियंत्रित कार दुकान के समीप दीवार में जा टकराई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार संख्या JH10 CK 1960 नंबर की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुकान के समीप दीवार में जा टकराई। घटना में किसी प्रकार के जान-मान के नुकसान की जानकारी नहीं है। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर कार को जप्त कर थाने ले जाने की प्रक्रिया में जुट गई है।