तिसरा । शनिवार।विशु महतो की ३१ वीं शहादत दिवस के मौके पर चांद कुइयां मोड़ स्थित श्रद्धांजलि देते हुए सिन्दरी के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री इन्द्रजीत महतो विधायक प्रतिनिधि श्री कुमार महतो ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहादत कभी बेकार नहीं जाती हैं। जैसी करनी वैसी भरनी,आज नहीं तो कल भोगना ही पड़ेगा।
इसके अतिरिक्त श्रीमती पार्वती देवी, भाजपा धनबाद जिला ग्रामीण के महामंत्री निताई रजवार, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम ग्रोवर संतलाल प्रमाणिक बलियापुर पश्चिम मण्डल अध्यक्ष मंटू रवानी विरंचि सिंह, जयराम रवानी, मिंटू साव, सुनील मोदक, मंटू साव,अशोक महतो गुप्तेश्वर साव, प्रेम बाउरी, विजय रवानी हरे कृष्णा रवानी,आदि शैकड़ो लोगों ने स्वर्गीय विशु महतो जी के प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए ।
