धनबाद । रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या, बुधवार की सुबह पीके राय कॉलेज परिसर में बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, घटना के बाद घायल अवस्था में उपेंद्र सिंह को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह उपेंद्र सिंह अपने बच्चे को पीके रॉय कॉलेज छोड़ने आया था । इस दौरान पीके राय कॉलेज परिसर के अंदर पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े उपेंद्र सिंह को गोली मार दी । जिससे उसकी मौत हो गई । घटना के बाद कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई ।
