धनबाद । जिले के निरसा कालूबथान ओपी अंतर्गत आंखदुवारा कृष्ण धाम मंदिर के समीप मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि बलियापुर निवासी अशोक गोप को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी है। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि मृतक पत्थर कारोबारी था और जमीन का कारोबार भी करता था । मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।