कतरास। कोलडंप न्यू कॉलोनी (कतरास) में बीती रात चोरों ने आवास संख्या 206 एवं 207 का कुंडी काटकर लाखो के जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली, घटना के संबंध में गृहस्वामी पवन देवी ने बताया कि रविवार को बहू मायके गयी और मैं घर में ताला बंद कर तिलाटांड कालोनी में बेटी के घर गयी थी,सुबह पड़ोसियों ने फोन पर सूचना दी कि आपके घर का ताला खुला हुआ है, आकर देखा की दरवाजे की कुंडी कटी हुई है घर में जाकर देखा तो अलमारी में रखे करीब बीस लाख के सोने व चांदी के जेवर एवं 5000 रुपया नगद गायब था।चोरो ने मेरी व बहू के साथ बेटी के गहने शामिल है, चोरो ने सोने के मंगलसूत्र,चैन कान बाली,झुमका, अंगूठी,पायल थे ।

घटना की लिखित शिकायत कतरास थाने को दे दी है,कॉलोनीवासियो ने कहा कि साल भर में यहां दर्जन भर चोरी की घटना घट चुकी है,और प्रशासन किसी भी घटना का उद्भेदन नही कर सकी,पेट्रोलिंग भी सही से नहीं होती है जिसके कारण हमेशा चोरी की घटना को चोर अंजाम देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *