कतरास। धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड जो कोयलांचल का एक बड़ा हिस्सा है और कोयले के काले खेल में वर्चस्व की लड़ाई जैसे मामले अब यहाँ आम हो चुके हैं।ताजा मामला बरोरा थाना अंतर्गत मन्द्रा बस्ती का है।जहाँ सुबह से ही वर्चस्व को लेकर जारी जंग दोपहर तक खूनी खेल में तब्दील हो गया।घटना के सम्बंध में एक पक्ष की माने तो अगला पक्ष हर्वे हथियार से लैस उनके घर पर हमला कर दिया।इस दौरान दर्जनों राउंड फायरिंग भी हुई साथ ही कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।अचानक हमले में लगभग आधे दर्जन लोग घायल भी हुए हैं,जिसमें से चन्द्रदीप पांडेय को गम्भीरावस्था में एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया है।
घटना की सूचना पर बरोरा पुलिस मौके पर पहुँच गयी है और जाँच में जुट गई है।घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया है।हलाकि मामले में जाँच का हवाला देते हुए पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।वहीँ एक पक्ष कि माने तो अवैध कोयला ढुलाई को अपने जमीन से होने का विरोध करने को लेकर यह विवाद हुआ है।
