निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर दुमका रोड स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में जामताड़ा नगर के प्रबुद्ध जनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता विजय दुबे ने किया। इस बैठक में 9 और 10 फरवरी को यज्ञ मैदान में 51 कन्याओं के सामूहिक विवाह की सफलता को लेकर व्यापक रूप से चर्चा की गई। 9 फरवरी को होने वाले कन्याओं के मेहंदी हल्दी और गीत संगीत कार्यक्रम को व्यापक रूप से सफल बनाने के लिए प्रबुद्ध जनों ने अपनी अपनी राय से गहन विचार-विमर्श के बाद इसकी बेहतर तैयारी पर अपनी सहमति और सुझाव देने का कार्य किया। वही 10 फरवरी को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 51 युवाओं के बारात पूरी भव्य रुप से जेबीसी हाई स्कूल के प्रांगण से निकलेगी, जो पूरे बाजार भ्रमण करके यज्ञ मैदान पहुंचेंगे।

इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक कमेटी का घोषणा की गई। जिस कार्यक्रम का संयोजक राजा नित्य गोपाल सिंह के साथ सैकड़ों प्रबुद्ध जनों की एक महत्वपूर्ण टोली बनाई गई है। ईनके निगरानी में पूरे कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाने का कार्य किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शहर के हर परिवार के लोग कैसे शामिल हो इसके लिए घर घर आमंत्रण पत्र के माध्यम से निमंत्रण किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक तरुण कुमार गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की व्यापकता और इसकी तैयारी की विशेष जानकारी उपस्थित लोगों को देने का कार्य किया। यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम को हर व्यक्ति के परिवार के साथ कैसे जोड़ा जाए और कैसे इसमें भागीदारी किया जाए, इस पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए लोगों से अपील किया।

इस पवित्र काम में जरूरतमंद असहाय गरीब बच्चों को कैसे हम बेहतर व्यवस्था के तहत उनका विवाह करा सके ,इसके लिए हम सभी को मिलजुल कर पूरी मेहनत के साथ कार्यक्रम को सफल बनाना होगा। बैठक में जामताड़ा नगर के सभी वाडो के सैकड़ों की संख्या में प्रबुद्ध जनों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *