धनबाद । झारखंड के विभिन्न जिलों में शुक्रवार की सुबह से प्रवर्तन निदेशालय ने एक साथ कई उद्योगपतियों के आवास तथा कार्यालय पर छापेमारी अभियान चला रखा है। जिसमें रांची के अलावा धनबाद के कई आउटसोर्सिंग कंपनी तथा व्यवसाई, पूंजीपतियों के कार्यालय व आवास पर छापेमारी की सूचना है।

इसी के तहत धनसार इंजीनियरिंग कंपनी (डेको) कार्यालय समेत धनबाद के पांच व्यवसायियों के कार्यालय एवं आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दबिश दी है। ईडी ने एक साथ आज लगभग दस बजे डेको के धनसार स्थिति कार्यालय पर दबिश दी और छापेमारी शुरू की।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने कंपनी के मालिक हर्ष अग्रवाल, कंपनी के वरीय पदाधिकारी एएन झा समेत कार्यालय में मौजूद सभी अधिकारियों एवं पदाधिकारियों का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। कागजात खंगाला जा रहा है।

इसके साथ ही ईडी ने सेल के टासरा प्रोजेक्ट, एटी देवप्रभा कंपनी के विभिन्न ठिकाने और कंपनी के मालिक एलबी सिंह के धनबाद स्थित आवास, संजय उद्योग एवं ट्रांसपोर्टर के कार्यालय एवं मालिक संजय सिंह के आवास, एवं धनबाद के अन्य व्यवसायी के ठिकानों पर छापेमारी की खबर है। सूत्रों के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति मामले व खान लीज मामले में छापेमारी की जा रही है।

यहां बता दें कि धनसर इंजीनियरिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड लोकप्रिय रूप से “डेको” के रूप में जाना जाता है। यह एक प्रमुख इंजीनियरिंग और खनन कंपनी है। कंपनी मुख्य रूप से साइट लेवलिंग, उत्खनन, निकासी, सतह खनन, ड्रिलिंग और ब्लास्टिंग, ‘ओवरबर्डन’ और अयस्क के परिवहन में है। पिछले कुछ वर्षों में, डेको ने देश भर में और विदेशों में गतिविधियों के साथ तेजी से उभरा है।

वहीं एलबी सिंह की कंपनी एटी देव प्रभा धनबाद में कोयला खनन क्षेत्र में जानामाना नाम है। जबकि, संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी ट्रांसपोर्ट कारोबार के लिए विख्यात है।

मालूम हो कि ईडी की टीम ने झारखंड के अवैध खनन मामले में देश भर के कई ठिकानों पर एक साथ छापे मारे हैं। बताया जा रहा है कि ईडी को काफी समय से अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद ईडी ने इस मामले में गोपनीय जानकारी इकट्ठा की और एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *