रामावतार स्वर्णकार
इचाक । पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी डॉ. आरसी मेहता ने झारखंड सरकार से पत्र और ट्वीट के माध्यम से नव चयनित और आंदोलनरत होमगार्ड अभ्यर्थियों की बहाली नियमावली 2014 के अनुसार शीघ्र करने की मांग की। उन्होनें कहा कि 4 माह तक अभ्यर्थी अनशन, भूख हड़ताल कर चुके हैं। तत्कालीन डीसी सह बहाली समिति के अध्यक्ष बहाली का आदेश जारी किए थे। परंतु विभागीय त्रुटि के कारण रद्द कर दिए गया। त्रुटि का आज तक खुलासा नहीं हुआ है। अभ्यार्थी दर दर ठोकरें खा रहे हैं अनेकों अभ्यार्थियों का उम्र सीमा समाप्त हो रहा है दिनांक 25 -11-22 पत्रांक 17/2 को अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा उपायुक्त सह अध्यक्ष नामांकन समिति हजारीबाग को स्मार पत्र जारी किया गया है।

जिसका विषय है झारखंड गृह रक्षा वाहिनी हजारीबाग के अंतर्गत विज्ञापन संख्या 01/19 को तहत गृह रक्षकों के नामांकन के संबंध में जानकारी दें। परंतु कहा गया है डिलीट जस्टिस डिनाइड जस्टिस। रद्द करते समय कहां गया था कि विभागीय त्रुटि है। त्रुटि को सुधार करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जो आज तक धरातल पर नहीं उतरा है। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मांग करता हूं की जिस तरह आपने पारा शिक्षकों को स्थाई किया, पुरानी पेंशन को चालू किया, 1932 का खतियान लागू किया, ओबीसी को 27% आरक्षण देकर सराहनीय कार्य है उसी तरह होमगार्ड अभ्यर्थियों का कल्याण भी शीघ्र करें।

क्योंकि कहीं ना कहीं होमगार्ड अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होनें आगे कहा कि अभ्यर्थियों का धैर्य टूट रहा है। अभ्यर्थी दर-दर भटकते हुए मेरे पास फरियाद लेकर के आए हैं। मुख्यमंत्री जल्द निष्पक्ष बहाली करें। शीघ्र बहाली नहीं होने पर मेरे नेतृत्व में सर्वदलीय आंदोलन होगा। जरूरत पड़ने पर हजारीबाग से विधानसभा तक पैदल मार्च करूंगा। मुख्यमंत्री से मांग करने वाले में मुख्य रूप से होमगार्ड के अध्यक्ष रंकज सिंह, सचिव जीतू कुमार, सोहन मेहता, मुन्नी मंडल, प्रवीण कुमार, कंचन देवी, अनिल कुमार, काजल देवी, संजय कुमार, अंजू कुमारी, मनजीत सिंह, शुभम ओझा, रेनू देवी, इत्यादि दर्जनों अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *