सिन्द्री/ दिल्ली । सिन्दरी हर्ल कारखाने में हो रही भारी अनियमितता और स्थानीय बेरोजगारों को नियोजित करने को लेकर भारतीय मजदूर संघ, धनबाद का एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी से दिल्ली में उनके कार्यालय, निर्माण भवन में मुलकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने मंत्री मांडविया जी को बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्री मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट हर्ल प्रबंधन के भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ रहा है। कारखाने के निर्माण में भारी अनियमितता हो रही है। भारतीय मजदूर संघ और चंदनकियारी के विधायक के द्वारा कई बार प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई लेकिन हर्ल प्रबंधन अपनी मनमानी पर अड़ा है। इसके कारण स्थानीय युवाओं में दिन-प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रही है।
प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री से मांग किया कि पहले से काम कर रहे स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर नियोजित किया जाए। हर्ल कारखाने के 12 किमी के दायरे में सीएसआर फंड से विकास कार्य किया जाए। काम कर चुके मजदूरों को फइनल सेटलमेंट राशि का भूगतान किया जाए। साथ ही कोऑपरेटिव संस्था के माध्यम से स्थानीय संवेदकों को कार्यों में प्राथमिकता दिया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में विधायक श्री अमर बाउरी जी, सिंदरी विधायक श्री इन्द्रजीत महतो जी की पत्नी भाजपा नेत्री श्रीमती तारा देवी जी ,भाजपा नेता निताई राजवार, बीएमएस के जिलाध्यक्ष बलदेव महतो, समीर बाउरी, शत्रुध्न महतो, साकेत शर्मा आदि शामिल थे।