कुमार अजय
कतरास।शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में तीन दिवसीय वार्षिक वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सह युवा महोत्सव का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय श्री मयंक शेखर चीफ़ सिजुआ ग्रुप, अति विशिष्ट अतिथि श्री दीपक कुमार झा थाना प्रभारी जोकता , विशिष्ट अतिथि श्री पीयूष कुमार मैनेजर एचआर सिजुआ ग्रुप ,विशिष्ट अतिथि श्री राजेश कुमार यूनिट हेड टाटा स्टील फाउंडेशन, प्राचार्य डॉ अरुण कुमार महतो कि अध्यक्षता में झंडोत्तोलन एवं फीता काटकर किया ।अतिथियों बुके,शाल एवं बैज देकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया।

टाटा मैनेजमेंट और यूनियन के बीच बैडमिंटन मैच के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत हुई।मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। स्पोर्ट्स और खेलों में रुचि हमें जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना करने और शरीर और मस्तिष्क को तनाव रहित बनाने में मदद करती है । प्राचार्य डॉ अरुण कुमार महतो ने कहा कि खेलकुद व्यक्ति के दिमाग को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करता हैं। जिसके कारण उनकी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और सभी जगहों पर सकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है।

यह मजबूत, आत्मविश्वासी और कुशल बनाता हैं तथा उसके मानसिक एवं शारीरिक विकास और चरित्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। यह महाविद्यालय बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। मौके पर श्री अनूप चक्रवर्ती प्राचार्य फागू महतो इंटर कॉलेज कपूरिया, शक्ति ग्राम विकास संघ के श्री रामेश्वर महतो, महमूद आलम सेक्रेटरी आरसीएमएस, संजय सिंह प्रेसिडेंट आरसीएमएस ,सुरेश महतो,सुखदेव विद्रोही, खुबलाल महतो,प्रो मोकितउद्दीन, प्रो रमेश प्रसाद, प्रो एस नारायण, प्रो समीर कुमार महतो,

प्रो अविनाश कुमार,प्रो कल्पना कुमारी, प्रो राखोहारी महतो, प्रो राजू महतो, प्रो मनोज कुमार महतो,प्रो मेघनाथ महतो, प्रो राकेश कुमार महतो, प्रो दिनेश मधेशिया, प्रो राजकुमार प्रसाद , प्रो पंचानन सिंह चौधरी , प्रो चमन महतो प्रो शेखर महतो, तेंडुलकर भट्ट ,मोहित महतो ,जितेंद्र महतो ,चक्रधर महतो ,फुल मनी देवी, लालू महतो, राहुल कुमार, राजकुमारी, इंदु कुमारी, नेहा कुमारी, सचिन महतो, भुनेश्वर महतो, ,शांति देवी ,लाजवंती देवी आदि मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *