झरिया । कोयलांचल में इन दिनों “चोर मस्त, पुलिस पस्त” है । एक ओर कड़ाके की ठंड पड़ने से लोग परेशान है, वही इसका फायदा चोर बड़ी चालांकि से उठा रहे है । झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र में चोरों ने बीती रात सेंधमारी कर एक आभूषण दुकान से लाखों रुपए के आभूषण उड़ा ले गए । बताया जाता है कि सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह मोहन बाजार स्थित यूको बैंक के समीप गुरुकृपा ज्वेलर्स नामक दुकान से चोरों ने सोमवार की देर रात लगभग 3 लाख रुपए के सोने व चांदी के आभूषण चुरा कर फरार हो गए ।चोरों ने छत पर सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल के घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और गली के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे । दुकान संचालक विजय वर्मा के अनुसार रात में दुकान बंद कर घर चला गया था ।
सुबह स्थानीय लोगों ने चोरी की जानकारी दी । इसके बाद दुकान आकर सुदामडीह पुलिस को सूचना दी । स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस काफी देर से पहुंची जिसे लेकर दुकानदारों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश है । स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन क्षेत्र में चोरी की घटना हो रही है । सुदामडीह पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है । फलस्वरूप अपराधियों का मनोबल ऊंचा हो रहा है । मौके पर पहुंचे सुदामडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है । पुलिस जल्द से जल्द चोरों को पकड़ लेगी ।
