खेलकूद में कैरियर बनाएं युवा- बटेश्वर मेहता
रामावतार स्वर्णकार
इचाक । नेहरू यूवा केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को प्रखंड के करियातपुर स्थित पार टांड़ मैदान में किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता, विशिष्ठ अतिथि मुखिया मोदी कुमार और पूर्व मुखिया सुनील कुमार मेहता ने फुटबॉल में कीक मारकर खेल प्रारंभ किया। अतिथियों ने खिलाडियों का हौसला बढ़ाते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की। और बेहतर भविष्य के लिए खेल को अपना कैरियर बनाने की सलाह दी। प्रतियोगिता में फुटबॉल, बॉलीबॉल, हाई जंप, लॉन्ग जंप लंबी दौड़ समेत कई खेल दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने।
फुटबॉल में छावनी ने कवातु को 4-0 से और मोकतमा को 1-0 से हराकर फाइनल के लिए जगह बनाया तो वहीं कुटुमसुकरी ने तिलरा को 1-0 से हराकर फाइनल में अपनी दावेदारी पेश किया। फाइनल मैच छावनी और कुटुमसुकरी के बीच खेला गया और टॉस में कुटुमसुकरी को जीत मिली। बॉलीबॉल में स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब, करियातपुर ने आदर्श यूवा संगठन मोकतमा को 25/15 से हराया। 100 मीटर दौड़ में दीपक कुमार ने प्रथम, सोनू कुमार ने द्वितीय और आनंद कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। हाई जंप में मोहित यादव ने प्रथम, बिनोद कुमार ने द्वितीय और आनंद कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया तो वहीं लंबी दौड़ में मोहित कुमार ने प्रथम, राजन कुमार रजक ने द्वितीय और बिनोद कुमार ने तृतीय स्थान लाकर प्रखंड का नाम रौशन किया।
सोमवार को सभी खिलाडियों को शील्ड, मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। खेल का नेतृत्व नेहरू यूवा केंद्र के ब्लॉक कॉर्डिनेटर गुलशन कुमार कर रहे थे । जबकि मंच संचालन बबलू कुमार कुशवाहा ने किया। मौके पर बढ़न कुशवाहा, सुभाष कुमार, स्वेता कुमारी, उज्जवल कुमार, विकास कुमार, सुमन कुमार पप्पू कुमार अजीत कुमार समेत सैकड़ों दर्शक मौजुद थे।