धनबाद । कोयलांचल में रविवार की देर रात आंधी और बिजली की गर्जन से शहर की स्थिति अस्त व्यस्त हो गई। कई स्थानों पर पेड़ की डालियां टूट कर गिरी। वही बिजली तार टूट कर भी गिरने की सूचना है। जबकि शहर के स्टेशन रोड, पार्क मार्केट, पुराना बाजार जैसे व्यवसायिक इलाकों में कई दुकानों की बोर्ड और होर्डिंग टूट कर गिर गए। 1 घंटे के आंधी तूफान में लोग जहां थे… वहीं दुबक कर रह गए। इसी दौरान पानी की बूंदाबांदी ने भीषण गर्मी से राहत देते हुए तापमान को नीचे लाया।
लोगों ने बताया कि स्टेशन रोड में देर रात आए तूफान के बाद स्थिति काफी भयावह हो गई थी। लोग जहां-तहां छुपकर अपने को सुरक्षित किया। वहीं सड़कों पर उड़कर आये कचरे ने लोगों को परेशानी में डाल रखा था। जान माल की कोई नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि कई झोपड़ी, फुटपाथ पर लगे दुकान की छतें उड़ गई है। इस आंधी तूफान की तेज गति ने कोयलांचल के लोगों को भय और दहशत में ला दिया था। हवा के तेज झोंकों के चलने से बिजली आपूर्ति भी कई घंटे तक ठप रही।