नई दिल्ली । बिहार में हुए जहरीली शराब कांड का मास्टरमाइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे, दिल्ली पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा । जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बिहार में जहरीली शराब पिलाकर 80 लोगों की जान लेने वाले आरोपी मास्टरमाइंड को दिल्ली के द्वारका क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामबाबू महतो के रूप में हुई है । आरोपी के खिलाफ 7 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं ।
बिहार में जहरीली शराब शराब पीने से 80 लोगों की मौत होने के बाद आरोपी दिल्ली आ गया था । वह दिल्ली के द्वारका इलाके में छुप कर रहा था । अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर संजय कुमार की टीम को सूचना मिली थी कि रामबाबू महतो द्वारका इलाके में छुप कर रहा है । पुलिस टीम ने आरोपी को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया ।