कतरास । तेतुलमारी थाना क्षेत्र के खास सिजुआ दलाही बस्ती निवासी रिटायर्ड कोलकर्मी सीताराम बेलदार(65) की संदेहास्पद स्थिति में शव मिला.आंगन में खून के धब्बे मिले हैं. जबकि मृतक रस्सी के सहारे फांसी पर लटका हुआ था. यह आत्महत्या है या हत्या की कोशिश बताना मुश्किल है. फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.पुलिस ने शव को कब्जा कर पोस्टमार्टम के लिये धनबाद भेज दिया।