झामुमो बाघमारा के अजमूल अंसारी बने अध्यक्ष व समाजसेवी हरेंद्र चौहान उपाध्यक्ष बने,समर्थको ने मनाया जश्न, लोयाबाद में हरेंद्र समर्थको ने बाटी मिठाई ,निकली जुलूस

कतरास । झामुमो धनबाद जिला कमिटी भंग होने के बाद से ही सभी प्रखंडों में कमिटी का विस्तार कर दिया गया है,जिसमे झामुमो के बाघमारा प्रखंड के अध्यक्ष पद पर अजमूल अंसारी ने बाजी मार ली है.उन्हें प्रखंड अध्यक्ष मनोनित किया गया है,इस पद को लेकर बीते माह बरोरा गेस्ट हाउस में काफी गहमागहमी व शक्ति प्रदर्शन हुई थी। 6 दावेदार में रतिलाल टुडू,हरेंद्र चौहान,अजमूल समेत 3 अन्य दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए ताल ठोकी थी। केंद्रीय कमिटी ने गुरुवार को पत्र जारी करते हुए बाघमारा प्रखंड में अजमूल अंसारी को अध्यश्य व हरेंद्र चौहान ,रविन्द्र नाथ महतो,अनिल महतो,बासुकीनाथ त्रिगुणायत को उपाध्यश्य,रंजीत महतो को सचिव , रामजीत टुडू को संगठन सचिव व आमिर खान को कोषाधाश्य बनाया गया है।तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष लालचंद महतो,सचिव नवल किशोर केवट,कलियासोल प्रखंड अध्यक्ष मंगल मुर्मू,एगयरकुण्ड के प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ सोरेन, बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष सुरजकांत सोरेन, निरसा के नरेश मरांडी,पूर्वी टुंडी गिरिलाल मरांडी,टुंडी लोलिन सोरेन, गोविंदपुर अताउलाह अंसारी,धनबाद अजय हांसदा को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है.अधिसूचना विनोद पांडे ने गुरुवार को जारी किया है।लोयाबाद में हरेंद्र चौहान व बाघमारा के मुराइडीह कालोनी में प्रखंड के पदाधिकारियों के समर्थको द्वारा मिठाई बाट कर व अबीर गुलाल लगाकर खुशी मनाते हुए जश्न मनाया। मौके पर अरूण चौहान,अरबिंद चौहान,निर्मल चौहान,शिबू मंडल,अरमान मालिक,बीरेंद्र चौहान,सुभाष चौहान,बिनोद चौहान,राजन चौहान,अजय चौहान,संतोष चौहान,सुनील चौहान,सूरज मंडल सहित अन्य समर्थक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *