केशलपुर भूमिगत बंद खदान को चालू करे प्रबंधन: भोला
कुमार अजय
कतरास । केशलपुर कोलियरी बंद 2 नंबर खदान को बी सी सी एल प्रबंधन अविलंब चालू करे,अन्यथा कोल माइंस वर्कर्स यूनियन व बी जे के एम एस को माइंस वर्कर्स यूनियन के महामंत्री भोला सिंह ने कहा ये आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। एक एक दिवसीय धरना के माध्यम से प्रबंधन को चेतावनी दी आगे ये लड़ाई लंबी चलेगी। बी जे के एम एस के केशलपुर कोलियरी के शाखा सचिव आकाश सिंह उर्फ छोटू , ब्रह्मदेव साव, कामता नोनिया,मीनू मिश्रा,अजीत यादव, जितेन्द्र चौहान,परदेशी चौहान,अयोध्या यादव,तारकेश्वर सिंह, संभू सिंह,चंद्रमा यादव,बिट्टू सिंह,अमृत महतो, सुड्डू कुमार, सरोज सिंह,जीतू सिंह,सुनील चौहान,जितेंद्र भुईयां,राजकुमार चौहान,लखींद्र पासवान,परदेशी चौहान,अयोध्या यादव,सहित धरना स्थल पर लोग मौजूद थे।