10 दिवसीय हस्तशिल्प बाजार 8 मई तक चलेगा
मेले में खादी के वस्त्र ,पंजाब फुलकारी ,हैंड मेड वर्क, क्रोकरी के आइटम समेत लजीज व्यंजनों के स्टॉल एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए वाटर पार्क एवं कई झूले है उपलब्ध
धनबाद। विधायक राज सिन्हा के द्वारा जिला परिषद मैदान में आयोजित 10 दिवसीय हस्तशिल्प बाजार का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर
विधायक ने मेले के आयोजकों को बधाई दी एवं मेला की सफलता की कामना की उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से कुटीर एवं लघु उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा।न!
उद्घाटन कार्यक्रम में सेवा जागरूकता मंच के आलोक ,भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष बलदेव महतो ,संगठन मंत्री उमेश चंद्र मिश्रा ,वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश सिंह, मनोज मालाकार उपस्थित हुए ।
मेले के संयोजक धर्मजीत चौधरी ने बताया यह मेला 8 मई तक चलेगा हस्तशिल्प बाजार में 70 स्टाल लगाए गए है मेले में खादी के वस्त्र ,पंजाब फुलकारी, हैंड मेड वर्क ,क्रोकरी के आइटम ,गृह सज्जा की वस्तुएं ,लजीज व्यंजन के स्टाल के अलावे बच्चों के लिए वाटर पार्क एवं अन्य मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध हैं इस हस्तशिल्प बाजार को सफल करने में धर्मजीत चौधरी ,केपी अब्दुल, जयन दत्ता आदि सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं!