निशिकान्त मिस्त्री
छात्रावास में रहने वाले छात्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त; जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
जामताड़ा : आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने दुलाडीह स्थित कल्याण विभाग द्वारा संचालित सिदो कान्हू छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने छात्रावास में रह रहे छात्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस मौके पर उन्होंने छात्रावास का भ्रमण कर हॉस्टल रूम, किचन, भवन की स्थिति, क्लास रूम आदि का निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उपायुक्त ने छात्रों से मेनू के अनुसार खाना पीना के बारे में जानकारी किया एवं किचन में जाकर खाना पीना की क्वालिटी को देखा। छात्रों ने बताया कि खाना पीना सब समय पर मिलता है एवं क्वालिटी भी ठीक है। वहीं उपायुक्त ने छात्रावास भवन की स्थिति के बारे में संबंधित से जानकारी लिया। मौके पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को छात्रावास से जुड़ी समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई करने एवं छात्रों को समस्या नहीं हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए अभिषेक श्रीवास्तव, निदेशक डीआरडीए जावेद अनवर इदरीसी, अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, जिला कल्याण पदाधिकारी उत्तम कुमार भगत सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
