आउटसोर्सिंग का फायर फाइटिंग व कालोनी मे जलापूर्ति प्रभावित
झरिया । झरिया थाना क्षेत्र इंडस्ट्री कोलियरी के तीन नंबर चानक स्थित ट्रांसफार्मर रूम मे दो दर्जन से अधिक नकाबपोश सशस्त्र अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात धावा बोल दिया।इसके बाद एना आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग के दो कर्मियों को बंधक बनाकर मोबाइल छीन ली।इसके बाद ट्रांसफार्मर का पच्चीस फिट केबल सहित तांबे और पितल के किमती उपकरण लूट ली।जिसकी किमत लगभग तीन लाख आंकी गई है।केबल व उपकरण लूट के बाद ऐना आउटसोर्सिंग का फायर फाइटिंग कार्य प्रभावित होने के साथ क्षेत्र मे पानी आपूर्ति ठप हो गया है।
इस संबंध मे ऐना आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने झरिया थाना में इसकी शिकायत की है।बता दे कि इंडस्ट्री तीन नंबर स्थित ऐना आउटसोर्सिंग का ट्रांसफार्मर है।जिससे आउटसोर्सिंग सहित कालोनी के टिकियापाड़ा,इंडस्ट्री, कुर्मी बस्ती, गोलाई, मस्जिद पट्टी के पांच सौ आवास मे पीटवाटर आपूर्ति किया जाता है।इस ट्रांसफार्मर की देख रेख के लिए आउटसोर्सिंग कर्मी की तैनाती रहती है।शुक्रवार की रात आउटसोर्सिंग के गार्ड गुड्डू भुइयां और विष्णु भुइयां ड्यूटी पर तैनात थे।तभी देर रात सशस्त्र लूटेरे वहां आ धमके।लूटेरों ने सबसे पहले इन दोनों कर्मियों को पिस्टल का भय दिखाकर अपने कब्जे मे ले लिया।दोनों का मोबाइल भी छीन ली।
इसके बाद बगल के एक कमरे मे बंद कर बाहर से सिटकनी लग दी।बंधक बनाने के बाद लूटरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।जब लूटेरे जाने लगे तो कर्मियों ने अपना मोबाइल मांगी।जिससे आक्रोश मे आकर लूटेरों ने कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी।शनिवार की सुबह जब स्थानीय महिलाएं उस तरफ गई तो अंदर से दोनों गार्ड चिल्लाने लगे।सूचना पार आउटसोर्सिंग का पंप इंचार्ज जितेंद्र गुप्ता और इलेक्ट्रिशियन आनंद कुमार पहुंच दोनों गार्ड को बाहर निकाल बंधमुक्त कराया।
