झरिया । झरिया के पाथरडीह में अवैध महुआ शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग ने की छापेमारी । अवैध महुआ शराब के कारोबारियों के खिलाफ एक बार फिर उत्पाद विभाग ने शिकंजा कसते हुए बलियापुर के जोगनकोचा में छापामारी कर लगभग हजारो लीटर जावा महुआ शराब को जब्त कर जोड़िया में बहाकर नष्ट किया

छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने दर्जनों गैलन को फोड़ कर जोड़िया में बहा दिया ।बताया जाता है कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि जोगनकोचा के जंगल मे अवैध महुआ शराब की भट्टी जलाकर शराब बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है । उत्पाद विभाग जंगल की ओर कूच किया । उत्पाद विभाग को देख शराब अवैध कारोबारियो में दहस्त फैल गया सभी अपना अपना जगह छोड़ सभी फरार हो गया ।जब उत्पाद विभाग जंगल जाने के बाद पहले तो काफी खोजबीन किया तो पता चला कि शराब कारोबारियो ने जमीन में गड्ढा कर के नीचे जगह बना धंधा कर रहा है ।वहीं पर पुलिस ने जलते भठी को ध्वस्त किया ।हजारो लीटर महुआ शराब को पकड़ा । गैलन में भरे शराब को पास के जोड़ियां में बहा डाला और गैलन को फोड़कर जोड़िया में बहा दिया । उत्पाद विभाग के इस करवाई से शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ हैं ।

छापेमारी का नेतृव कर रहे उत्पाद विभाग के एस आई राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यहां पर छापेमारी किया गया है ।जोगनकोचा के जोड़िया किनारे अवैध महुआ शराब खुलेआम बनाया जा रहा था।उन्होंने कहा कि शराब को जोड़िया बहाकर नष्ट कर दिया गया वही लगभग 100 से 200 गैलन डब्बे को आग के हवाले किया गया है ।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अवैध कारोबारियों के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *