धनबाद । गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमाघाटा लाल बंगला के समीप देर रात दो ट्रक की भिड़ंत हुई थी।जहां सोमवार सुबह से कोयला लूटने वालों का हुजूम जुटा हुआ है। मालूम हो कि रविवार की देर रात दो ट्रक की आपस में टक्कर हो गई थी। जिसमें 2 लोगों की मौत और दो अन्य घायल हुए थे। वही सोमवार की अहले सुबह से लोगों का हुजूम दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से कोयले की लूट में जूटा हुआ है। दर्जनों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से कोयला उतार कर ले जाने में लगे हुए हैं। जबकि धनबाद गोविंदपुर nh32 का यह मार्ग काफी व्यस्त रहता है। ऐसे में इस कोयले की लूट से एक और दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से कोयला लूट को देखकर धनबाद पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
