निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । सदर प्रखंड के सुपाईडीह गांव में सगेन सरस आदिवासी क्लब द्वारा विराट संथाली जात्रा का आयोजन किया गया। इस संताली जात्रा में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता ने मंच में पहुंचकर फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर सुपाई डीह पंचायत के मुखिया स्टैंसिल हेमरेम, मोहन मुर्मू, पंचायत के मांझी हडाम ,प्रधान ,नईकी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर क्लब के सदस्यों द्वारा आजसू पार्टी के नेता तरुण गुप्ता को माला पहनाकर भव्य रुप से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए तरुण गुप्ता ने कहा कि जनजातीय समुदाय विशेषकर हमारे संथाल परगना में संताली जात्रा का बहुत ही लोकप्रियता है,

यह संथाली जतरा के मौके पर हमारे आदिवासी समाज के युवा आदिवासी नौजवान मनोरंजन का आनंद उठाते हैं साथ ही साथ अपनी सभ्यता और संस्कृति, को समझने का उसे मौका भी मिलता है। गांव में जब जात्रा का अनुष्ठान होता है ,तो सगे संबंधी गांव पहुंचकर अपने रिश्तेदारों से भी मिलकर अपनी यादें ताजा करने का प्रयास करते हैं। संताली जात्रा एक मेला का भव्य रूप ले चुका है ,जिसमें लोग खुलकर अपनी खुशियों का इजहार करके अपने समय को व्यतीत करता है ।आज संताली जात्रा के कारण हम अपने लोक संस्कृति को जिंदा तो रखते ही है, साथ ही इस लोक संस्कृति के दरमियां अपनी भावनाओं को समझने का प्रयास करते हैं। इस तरह के अनुष्ठान से समाज में जागरूकता और सामाजिकता का वातावरण बनता है।

इस मौके पर रमेश रावत राजीव मंडल दिलीप मंडल गंगाधर मंडल के अलावे सैकड़ों की संख्या में आदिवासी नौजवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *