बलियापुर । बुधवार को विनोद मेला कमेटी के अध्यक्ष राहुल महतो के द्वारा माटी चित्रकार महावीर महतो को सम्मानित किया गया। उसी बीच विनोद मेला कमेटी के सदस्य गौतम रवानी ने माटी चित्रकार महावीर महतो को सौल देकर सम्मानित और कहां सुदूर ग्राम क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस इससे निखारने की जरूरत है । मौके पर प्रवीण कुमार, करण महतो, रोहित मंडल आदि मौजूद थे
