झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के भालगोडा धर्मनगर की रहने वाली एक नाबालिक किशोरी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई । नाबालिग का शव घर पहुंचते हैं कोहराम मच गया । भालगोडा निवासी लगभग 16 वर्षीय अन्नू कुमारी की सोमवार की संदिग्ध स्थिति मे मौत हो गई । अन्नू तीन बहन थी, अन्नू सबसे छोटी थी, बाकी दो बहनों की शादी हो गई थी । माँ का कहना है कि अन्नू झरिया के राजबाड़ी रोड स्थित सीएससी अस्पताल में कार्यरत व धनबाद के धैया निवासी डॉ. अभिजीत कुमार उर्फ पिंटू के आवास पर पिछले दो महीने से काम कर रही थी । अन्नू कुमारी का शव उसके झरिया स्थित आवास पर आते ही मातम पसर गया।

वही अन्नू की माँ नीला देवी ने अन्नू की हत्या करने का आरोप लगाया है। नीला देवी ने बताया कि अन्नू पिछले दो माह से डॉ. अभिजीत के यहाँ काम कर रही थी आज उनका कॉल आया कि इस माह का पगार ले जाइए। मैं उनके घर पहुंची, फिर मैंने कहा कि बेटी कहां है उसे बुलाइये मुझे उससे मिलना है तो उन्होंने कहा कि वह काम कर रही है । फिर मुझे डॉक्टर अभिजीत कुमार अपने ड्राइवर के साथ धनबाद पूजा टाकीज के समीप मुझे ले आएं फिर अचानक गाड़ी रोक दिया। वहाँ एक एम्बुलेंस लगा हुआ था, जिसमे अन्नू मृत अवस्था मे पड़ी हुई थी। मुझे बताया गया कि ज्यादा तबियत खराब होने से अन्नू की मौत हो गई।

जिसके बाद मुझे और अन्नू के शव को झरिया भेज दिया गया। यहां जब स्थानीय लोग व परिजनों ने अन्नू के शव को देखा तो उसके हाथ और गले मे चोट के निशान दिखे। जिसके बाद झरिया पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वही मामले की जानकारी प्राप्त होते ही झरिया थाना प्रभारी पंकज झा दल- बल के साथ मृतिका के आवास पहुंचे । मृतिका अन्नू के परिजनों ने चिकित्सक पर अन्नू कुमारी के साथ अपने घर मे मारपीट कर जान से मारकर एंबुलेंस से झरिया भेजने का आरोप लगाया है। फिलहाल झरिया पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। वही खबर लिखे जाने तक इस मामले में डॉक्टर अभिजीत से संपर्क नहीं हो सका, जिस कारण उनके पक्ष को नहीं रखा गया ।

एक सप्ताह पहले हुई थी अन्नू से बात,,,,,, 

अन्नू की मां नीला देवी का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व अन्नू से बात हुई थी, वह 7 तारीख को घर आने वाली थी । हमारे समधी के बेटे के विवाह को लेकर वह घर आने वाली थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *