सतीश सिंह

तिसरा। जय श्री राम, जय श्री हनुमान के नारे से गुंजायमान हुआ साउथ गोलकडीह क्षेत्र। मौका था साउथ गोलकडीह स्थित हनुमान मंदिर में अखंड हरिकीर्तन का। सर्व प्रथम अखंड कीर्तन को सफल बनाने के लिए आए आचार्य नित्यानंद पाण्डे, सहयोगी नरेन्द्र पाण्डे, मनोज कुमार पाण्डे, शंकर पाण्डे आदि ने पूजा पर यजमान के रुप में बैठे कविता देवी पति दिनेश पासवान को विधिवत मंत्रोचारण करवाए। तत्पश्चात 301 कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकाली जो गाजे बाजे के साथ जय श्रीराम, जय श्रीराम, जय श्री हनुमान आदि की जयघोस की नारे लगाते हुए टीचर कोलनी, श्रमिक कल्या,लोदना अंबेदकर चौक,लोदना बजार होते हुए छठ घाट लोदना पहुंची।

जहां आचार्य नित्यानन्द पाण्डे आदि ने मंत्रोचारण करवाकर सभी महिला वा युवतियों को जलभरनी करवाये। जिसके बाद सभी माथे पर जल भरा कलश को लेकर साउथ गोलकडीह स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। जंहा पूजा पाठ करने के बाद अखंड हरिकीर्तन की हुई शुरूआत। अखंड हरि कीर्तन 4 बजे संध्या काल में शुरु हुई जो सोमवार को 4 बजे संध्या में संपन्न होगी। वही कीर्तन को सफल बनाने के लिए महसूर कलाकार चंद्रिका ब्यास, मंटू ब्यास, मुन्ना रवानी, महादेव भुइया आदि अपनी भजनकीर्तन से लोगों को खूब झुमवाया ।

अखंड हरि कीर्तन को सफल बनाने में सेवादार के रुप मे पत्रकार सतीश सिंह, दिलीप पासवान, नवल किशोर सिंह, सुबोध पासवान, सुमित्रा देवी, सुनीता कुमारी, पिंकी कुमारी, पायल कुमारी, मुस्कान, कंचन आदि के अलावे कई समाजसेवी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *