धनबाद । नगर निगम ने शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का बीड़ा उठा रखा है। जिसके तहत रोजाना शहर के प्रमुख सड़कों के किनारे अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार की सुबह शहर के रणधीर वर्मा चौक से लिंडसे क्लब मार्ग को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। जिसमे कई ढांचों को ध्वस्त किया। अभियान में निगम ने बुलडोजर-ट्रैक्टर और मजदूर लगा रखे थे। निगम अधिकारियों ने बताया कि सड़क किनारे जो लोग भी स्थाई रूप से ढांचा खड़ा करेंगे, उन्हें निगम बर्दाश्त नहीं करेगा और हटा दिया जाएगा। वहीं निगम अधिकारियों ने यह भी बताया की विभाग द्वारा ठेला-खोमचा को ध्वस्त नहीं किया जा रहा है।
सिर्फ कब्जा धारियों से सड़क को मुक्त कराया जा रहा है।
वहीं फुटपाथ दुकानदारों का कहना है कि कुछ लोगों ने दुकान के सामने अतिक्रमण कर रखा है, जिसकी वजह से बेकसूर गरीब भी चपेट में आ रहे हैं।