अजय कुमार जीतू
कतरास । कांतिदूत शहीद शक्ति नाथ महतो की सुपुत्री अंजना देवी जीप सदस्य 16 के प्रत्याशी अपने स्मर्थको के साथ आवासीय कार्यालय से निकल कर गाजा बाजा के साथ आदमकद प्रतिमा शहीद शक्ति नाथ महतो पर पूजा अर्चना व माल्यार्पण कर नामंकन के लिए धनबाद प्रस्थान किए। मौके पर शिव प्रसाद महतो, धर्मेंद्र महतो उर्फ डिस्को, मनोज महतो,सपन पंडित, सोधागर महतो,अजय कुमार, बड़ा बाबू, सहित अन्य लोग मौजूद थे।