गोविंदपुर थाना क्षेत्र के लूट कांड का उद्भेदन एसएससी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी
मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कांड संख्या 77/22 में एसएसपी ने बताया कि 14 /3/2022 की रात्रि में गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेवात होटल के खड़े वाहन से अज्ञात अपराधियों के द्वारा डीजल की चोरी करने के दौरान वाहन चालक के हल्ला करने पर होटल के कर्मी अन्य चालक एकत्रित हो गए जिसके बाद अज्ञात अपराधियों के द्वारा वाहन चालकों व एकत्रित व्यक्तियों व्यक्तियों को लक्षित कर फायरिंग करते हुए सेंट्रो कार से भाग गए उक्त कांड में गुणवत्ता पूर्वक अनुसंधान व त्वरित उद्भेदन हेतु एक टीम का गठन किया गया 15 /3 /2022 की रात्रि करीब 12:30 बजे अधिसूचना प्राप्त हुआ कि जीटी रोड पर आठ दस व्यक्तियों के एक गिरोह एक आपराधिक समूह के द्वारा दो चार पहिया वाहनों से डकैती की योजना बना कर घटना को कारीत करने का मनसा से घूम रहे हैं
तत्पश्चात गठित टीम के द्वारा समय करीब 1:00 बजे रात्रि को भीतीया पुल के पास कोलकाता लेन पर पुलिस को देखकर भागते हुए दो चार पहिया वाहन में सवार पांच अपराधियों को पकड़ा गया तथा रात्रि व अंधेरे का लाभ उठाकर चार अपराधी भागने में सफल रहे पकड़ाए अपराधियों के पास से एक बिना पंजीयन के रिवाल्वर रंग सिल्वर की सैंटरो कार तथा दूसरी बेगि रंग की शेवरले सकार संख्या JH10AA 7088 हैं पूछताछ के क्रम में अपराधियों के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा जीटी रोड पर हथियार का भय दिखाकर वाहनों से डीजल लूटपाट की जाती है तथा 13 मार्च की रात्रि मेवात होटल के सामने किसी अपराध के द्वारा डीजल चोरी के दौरान भागने के क्रम में फायरिंग की गई थी ।
पकड़ाए वाहनों एवं अपराधियों की तलाशी लिए जाने पर गैलन में 180 लीटर डीजल विभिन्न पंजीयन संख्या अंकित नंबर प्लेट डीजल मापने का निकालने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरण एक अवैध देशी पिस्तौल एक, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया उपरोक्त दोनों कांडों के शेष अभियुक्तों को बरामदगी हेतु सगन छापेमारी की जा रही है जो अपराधी गिरफ्तार हुए हैं उनका नाम इस प्रकार है प्रदीप हाजरा टुंडी थाना क्षेत्र का ओमप्रकाश राजभर बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का दीपक कुमार सिंह केंदुआडीह थाना क्षेत्र का पंकज कुमार महतो बरवाअडा थाना क्षेत्र सलीम मियां बरवाअड्डा थाना क्षेत्र गिरफ्तार दो व्यक्तियों का अपराधिक इतिहास इतिहास रहा है प्रदीप हाजरा और ओमप्रकाश राजभर का उनके इन दोनों के ऊपर गोविंदपुर थाना और बरवाअडा थाना में कई कांड अंकित है ।
अपराधियों के पास से बरामद सामग्री अवैध देसी पिस्तौल एक मैगजीन जिंदा कारतूस मोबाइल फोन 5 बिना पंजीयन के सिल्वर रंग की सेंट्रो लगी रंग की शेव्रले कार नम्बर प्लेट दो
छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी अमर कुमार पांडे पुलिस उपाधीक्षक उमेश प्रसाद सिंह थाना प्रभारी गोविंदपुर सुधीर प्रसाद गोविंदपुर अंचल निरीक्षक सुमन कुमार थाना प्रभारी बरवाअड्डा रोहित कुमार बरवाअड्डा थाना दीपक कुमार गोविंदपुर थाना नीतीश अश्वनी गोविंदपुर थाना तथा थाना के सशस्त्र बल इस टीम में शामिल होकर कांड का उद्भेदन करने में मुख्य भूमिका निभाई ।