निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । नगर पंचायत जामताड़ा अध्यक्ष रीना कुमारी ने बुधवार को वार्ड संख्या 1 में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ीकरण हेतु पीसीसी सड़क,स्लैब युक्त नाली निर्माण एवं पाइप लाइन जलापूर्ति योजना जैसी महत्वपूर्ण जनहित लाभ संबंधी योजना का विधिवत शिलान्यास किया।जामताड़ा नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को स्थानीय लोगों के द्वारा सराहा जा रहा है। नप अध्यक्ष रीना कुमारी ने जामताड़ा नगर पंचायत वार्ड संख्या 1 अंतर्गत राजपल्ली में विनोद राजहंस के घर से प्रशांत दास के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहा की जामताड़ा नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की राज्य स्तर पर सराहना की जाती हैं।
पूरे जामताड़ा शहर के अंदर पीसीसी सड़क और नालियों का जाल बिछा दिया गया हैं।शहर के सभी गली मोहल्ले में पाइपलाइन जलापूर्ति योजना के तहत पानी पहुंचाया जा रहा हैं। छूटे हुए गली मोहल्ले में पाइपलाइन जलापूर्ति योजना के तहत कार्य चल रहा हैं।जामताड़ा नगर पंचायत के द्वारा जामताड़ा शहर के विकास को गति दिया जा रहा हैं,वर्तमान समय में विकास से संबंधित सैकड़ों योजनाएं पर कार्य चल रहा हैं।नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी ने जानकारी देते हुए कहा की लगभग प्रत्येक 16 वार्डो में वर्तमान समय में दर्जनों विकास योजनाएं पर कार्य चल रहा हैं।मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद चंडी दास भंडारी,विनोद राजहंस,प्रशांत दास,कृष्णदेव मंडल समेत मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।