निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । मुरलीपहाड़ी- करमाटांड़ मुख्य सड़क के घरचोकीया गांव में एक बालू लदे ट्रैक्टर ने एक अधेड़ व्यक्ति को कुचल दिया । जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के धबको ग्रामवासी कुद्दुस मियां(50 वर्ष) घरचोकीया गाँव से गेहूं पिसवा कर अपने सायकिल से घर के लिए लौट रहा था तभी एक बालू लदे ट्रेक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी.वहीँ घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। बालू लदे जिस ट्रैक्टर ने लापरवाही औऱ बेरहमी से धबको निवासी कुद्दुस मियां को कुचल दिया वह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था ।
दैनिक मजदूरी कर इसी तरह घर का भरण- पोषण करता था. घर में पत्नी फुदनी बीबी,एक कुँवारी लड़की और एक मानसिक दिव्यांग बेटा है। घटना के बाद परिवार वालों का रो- रो कर बुरा हाल है।